RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का कायराना हमला – IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद, तीन घायल

बीजापुर। जिले के भोपालपट्टनम क्षेत्र के उल्लूर नेशनल पार्क इलाके में सोमवार को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) की टीम को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया। इस धमाके में जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, वहीं तीन अन्य जवान घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार DRG की टीम नियमित सर्चिंग अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने पहले से प्लांट किए गए IED में विस्फोट कर दिया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जवानों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। तुरंत ही अन्य जवानों ने मोर्चा संभाला और घायलों को घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकाला।

घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। राहत की बात यह है कि तीनों घायल जवान अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि –
“यह घटना भोपालपट्टनम के उल्लूर इलाके में हुई है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत के बाद इलाके में सर्चिंग और तेज कर दी गई है। घायल जवानों को पूरी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।”

IED ब्लास्ट के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि नक्सलियों की मौजूदगी और उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके।

गौरतलब है कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती इलाकों में लगातार नक्सली गतिविधियाँ सामने आती रहती हैं। सुरक्षाबल इन क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों की पकड़ कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button