यश एम्यूजमेंट पार्क में आकाश झूला हादसा टला, महिला की जान बाल-बाल बची…

भाटापारा। बीते दिन शहर के यश एम्यूजमेंट पार्क में उस समय हड़कंप मच गया जब आकाश झूले पर झूल रही एक महिला झूले की रफ्तार के दौरान अचानक सीट से फिसलकर बाहर लटक गई। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पार्क में मौजूद लोग चीख-पुकार करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झूला तेज रफ्तार में था और महिला के सुरक्षा बेल्ट या लॉक में किसी वजह से ढील आ गई, जिसके चलते वह सीट से खिसककर बाहर लटक गई। यह नजारा देख हर किसी की सांसें थम गईं। मौके पर मौजूद पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत मशीन बंद की और साहस दिखाते हुए महिला को सुरक्षित नीचे उतारा।
करीब दो मिनट तक चले इस रेस्क्यू में मामूली सी चूक भी बड़ा हादसा कर सकती थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद एम्यूजमेंट पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि झूले की समय-समय पर तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल महिला सुरक्षित है और उसे किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने शहरवासियों के मन में पार्क की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।