RO.NO. 13129/116
खेल

टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार मैक्सवेल, दो अहम रिकॉर्ड से बस कदम दूर

नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम मंगलवार को दूसरा मुकाबला खेलेगी, जहां मैक्सवेल दो अहम व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड फिलहाल डेविड वॉर्नर (62 कैच) के नाम है। मैक्सवेल अब तक 122 मैचों में 61 कैच ले चुके हैं। अगर अगले दो मैचों में वे कम से कम दो कैच पकड़ लेते हैं, तो वॉर्नर को पछाड़कर इस सूची में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। पहले टी20 में उन्होंने शानदार कैच लपका था।

इसके अलावा, मैक्सवेल के नाम T20I में 145 छक्के हैं। अगर वे सीरीज के बचे मैचों में पांच और छक्के जड़ देते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

36 वर्षीय मैक्सवेल का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 122 मैचों की 112 पारियों में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,755 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 145 रन है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में भी वह कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।

डेविड वॉर्नर (3,277 रन) और आरोन फिंच (3,120 रन) के बाद मैक्सवेल (2,755 रन) ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 बल्लेबाज हैं। सर्वाधिक शतक और सर्वाधिक छक्कों के बाद अब संभव है कि जल्द ही सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड भी उनके नाम जुड़ जाए।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button