SDM की गाड़ी की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत, ग्रामीणों ने वाहन थाने में किया सुपुर्द

बिलासपुर । राखी के दिन 9 अगस्त को बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्काडीह में हुए सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना में उसका पति और दो बच्चे घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब SDM के सरकारी वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बाइक पर पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने वाहन की तलाश की और उसे ढूंढकर थाने में सुपुर्द कर दिया। अब परिजन आरोपी वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाया जा रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और FIR दर्ज करने पर विचार कर रही है।