अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: प्रदेश के 28 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है आपके इलाके का हाल


रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें दक्षिण बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव सहित अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन आज से फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है। बारिश के चलते प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने अपील की है कि बारिश या बिजली गिरने के दौरान घर से बाहर न निकलें और किसी सुरक्षित स्थान पर ही रहें।