बोरी में मिली लाश से फैली सनसनी, पत्थर खदान के गड्ढे में तैरती मिली शवयुक्त बोरी


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्री में एक पत्थर खदान के गड्ढे में पानी के ऊपर तैरती एक बोरी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी को बाहर निकाला और खोला, तो उसके भीतर एक युवक का शव बरामद हुआ।
बोरी से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत राखी पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। शव की हालत देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि यह कई दिन पुराना है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को बोरी में भरकर खदान के पानी में फेंका गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या की आशंका के तहत जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है।
घटना के बाद से ग्राम बेन्द्री और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है और पूरे क्षेत्र में इस सनसनीखेज घटना की चर्चा हो रही है।
राखी थाना प्रभारी ने बताया कि “बोरी में शव मिलने की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई है। शव की पहचान और मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।”
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदेहास्पद गतिविधियों की भी जांच कर रही है। साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शव को यहां लाकर फेंका गया या घटना स्थल यही है।