छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीखी नोकझोंक और विपक्ष का बहिष्कार, अडानी-ED को लेकर मचा बवाल


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। दिव्यांग महाविद्यालय में स्टाफ की कमी से लेकर हसदेव और तमनार क्षेत्र में पेड़ों की कटाई तथा अडानी समूह को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इसके साथ ही ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर भी विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी, और बाद में कांग्रेस ने कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।
दिव्यांग महाविद्यालय में स्टाफ की कमी पर सवाल
प्रश्नकाल में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय में स्टाफ की कमी, घटते अनुदान और संचालन में हो रही अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी के भरोसे महाविद्यालय चल रहा है, जो विकलांग छात्रों के साथ मजाक के समान है। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने माना कि केवल एक पद की स्वीकृति चिंता का विषय है और बताया कि 112 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
हसदेव-तमनार में पेड़ कटाई पर विपक्ष हमलावर
शून्यकाल में विपक्ष ने हसदेव और तमनार क्षेत्र में पेड़ कटाई का मुद्दा उठाया। विपक्ष का आरोप था कि भाजपा सरकार आने के बाद गैरकानूनी रूप से पेड़ों की कटाई शुरू हुई है, और आदिवासी गांवों को उजाड़ा जा रहा है। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल और विद्यावती सिदार ने ग्रामसभा की वैधता पर भी सवाल उठाए। सिदार ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उन्हें बलपूर्वक हटाया गया।
अडानी को लेकर भूपेश बघेल का हमला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी समूह पर हमला बोलते हुए कहा कि 75 एकड़ आरक्षित भूमि पर पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है, जो NGT और पेशा कानून का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा प्रशासन अडानी के पक्ष में काम कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “एक पेड़ मां के नाम कर दिया और पूरा जंगल बाप को दे दिया।”
सदन में भारी हंगामा, स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव किया खारिज
जब विपक्ष ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया तो स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ। अजय चंद्राकर ने स्थगन प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष से जबरन हस्ताक्षर कराने की जांच की मांग की, जिस पर डॉ. चरणदास महंत ने स्पष्ट किया कि प्रस्ताव पर उनके हस्ताक्षर स्वेच्छा से हैं।
कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही का किया बहिष्कार
हंगामे के बीच कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में ईडी का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के बच्चों तक को ईडी परेशान कर रही है। कांग्रेस विधायक महंत के कक्ष में एकत्र हुए और आगे की रणनीति पर चर्चा की।