अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र: 5 दिन का सत्र, 996 सवाल, विपक्ष का आक्रामक एजेंडा तैयार

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र भले ही सिर्फ 5 दिन का हो, लेकिन इस बार जमकर हंगामा होने की उम्मीद है। वजह है, विधायकों द्वारा पूछे गए 996 सवाल और विपक्ष की सरकार को घेरने की पूरी तैयारी।

बीजेपी सरकार को सत्ता में आए करीब डेढ़ साल हो गया है। ऐसे में विपक्ष अब हर मोर्चे पर सरकार से जवाब मांगने के मूड में है। किसानों को खाद-बीज की कमी, कानून व्यवस्था, पेड़ों की कटाई, अवैध रेत और शराब का धंधा, और भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर तीखी बहस हो सकती है।

सरकार लाएगी नए बिल, बजट पर भी चर्चा

इस सत्र में राज्य सरकार कुछ नए बिल पेश कर सकती है। खासकर राजस्व, आवास और पर्यावरण से जुड़े विधेयक आने की संभावना है। इसके अलावा सरकार अनुपूरक बजट भी ला सकती है।

विपक्ष का तेवर रहेगा तीखा

सत्र में विपक्ष का रुख पूरी तरह आक्रामक रहने वाला है। हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी है और विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति तय होगी। सत्तापक्ष के कुछ विधायक भी सरकार से सवाल कर सकते हैं, जिससे सदन में गरम माहौल बनने के पूरे आसार हैं।

5 दिन का ये सत्र छोटा जरूर है, लेकिन इसमें सियासत गरम रहने वाली है। सवालों की बारिश और बहस के तूफान के बीच देखना होगा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर कितना ठोस काम होता है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button