ऑपरेशन मुस्कान: लखनऊ से नाबालिग अपहृत बालिका सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा । पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। थाना कुण्डा क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग बालिका को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य अपहृत एवं लापता बच्चों की त्वरित तलाश और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, श्री पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना कुण्डा की पुलिस टीम ने उल्लेखनीय कार्रवाई की।
थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में गठित टीम को सायबर सेल कबीरधाम की तकनीकी सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिग पीड़िता को आरोपी विकास साहू (उम्र 19 वर्ष), निवासी खपरी, थाना चिल्फी, जिला मुंगेली, उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर ले गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कंचन बिहार कॉलोनी, लखनऊ से पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया।
पीड़िता के बयान के अनुसार, आरोपी ने उसे विवाह का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाया और शारीरिक शोषण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कुण्डा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 137(2), 87, 64(2) तथा पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।