अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य

मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन

मैनपाट/रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इस शिविर का आयोजन पार्टी संगठन को और मजबूत करने, नवनिर्वाचित सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षण देने तथा आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर मंथन के उद्देश्य से किया गया है। शिविर का समापन 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होगा।

तीन दिनों तक मैनपाट बनेगा भाजपा सरकार का केंद्र
इस शिविर के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य सरकार के सभी 10 मंत्री, भाजपा के 44 विधायक और 10 सांसद मैनपाट में मौजूद रहेंगे। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की उपस्थिति में तीन दिन तक छत्तीसगढ़ की सरकार यहीं से कार्य करेगी। यही कारण है कि इस शिविर को केवल प्रशिक्षण का नहीं, बल्कि राज्य की भावी नीतियों और निर्णयों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन

संगठन और विचारधारा पर होगा खास सत्र
शिविर के आगामी सत्रों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान “वैश्विक जगत में भाजपा का बढ़ता प्रभाव” विषय पर विचार रखेंगे। राष्ट्रीय संगठक वी सतीश “हमारे कार्य विस्तार की दृष्टि – सामाजिक और भौगोलिक” विषय को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय “विकसित छत्तीसगढ़ – अवसर और चुनौती” विषय पर राज्य की विकास संभावनाओं और चुनौतियों को लेकर मार्गदर्शन देंगे।

राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का सत्र “सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रबंधन” पर केंद्रित होगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों को डिजिटल युग में प्रभावी संवाद की जानकारी दी जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान “लोक व्यवहार, समय प्रबंधन और वक्तृत्व कौशल” विषय पर प्रशिक्षण देंगे, जिससे जनप्रतिनिधियों के सार्वजनिक संवाद को सशक्त किया जा सके।

राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश “हमारा विचार और पंच प्राण” विषय पर पार्टी की मूल विचारधारा और सिद्धांतों को विस्तार से समझाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष “जिज्ञासा समाधान” सत्र के तहत प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान करेंगे।

शिविर का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन से होगा, जहां वे “देश के सम्मुख चुनौतियों के समाधान में भाजपा की भूमिका” विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे।

सात महीने की देरी से हो रहा आयोजन
भाजपा परंपरागत रूप से चुनावों के बाद अपने जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है। इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव और फिर स्थानीय निकाय चुनावों के चलते यह आयोजन लगभग सात महीने की देरी से हो रहा है। बावजूद इसके, शिविर को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ की राजनीति में बढ़ेगी हलचल
मैनपाट शिविर को लेकर राजनीतिक हलकों में भी खासा ध्यान केंद्रित है। भाजपा इसे संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं के कौशल विकास का माध्यम मान रही है। तीन दिनों तक सरकार और संगठन के सभी प्रमुख चेहरे मैनपाट में डटे रहेंगे, जिससे छत्तीसगढ़ की राजनीति भी इन दिनों पूरी तरह मैनपाट केंद्रित हो गई है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button