छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक आज: धर्मांतरण विधेयक बिल को मिल सकती है मंजूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे अहम समीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक का मुख्य फोकस धर्मांतरण विधेयक बिल पर रहेगा, जिसे लेकर सरकार द्वारा बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की प्रबल संभावना है।
कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगी। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे, जो शाम 4 बजे से आयोजित होगी। बैठक में उद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
धर्मांतरण विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री साय पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य में जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कड़े प्रावधान जरूरी हैं। ऐसे में इस विधेयक को कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद आगामी विधानसभा सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।
इसके अलावा बैठक में राज्य के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति, खाद-बीज की उपलब्धता, किसानों से जुड़ी योजनाएं, और अन्य विकासात्मक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।