अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
कुएं में गिरकर 12 वर्षीय छात्रा की मौत, पानी भरते समय हुआ हादसा

बालोद (छत्तीसगढ़) – जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलारी से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 12 वर्षीय मासूम योग्यता साहू की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतिका कक्षा 6वीं की छात्रा थी और अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं से पानी भर रही थी, तभी यह हृदयविदारक हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पानी से भरी बाल्टी का भार योग्यता के शरीर के वजन से ज्यादा था, जिसके चलते वह संतुलन नहीं बना पाई और सीधे कुएं में जा गिरी। परिजनों को घटना की जानकारी करीब ढ़ाई घंटे बाद लगी। जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर आंख नम है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।