जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार
जुआरियों के कब्जे से नगद 65,200/- रुपये एवं 14 मोबाइल फोन जप्त

रायपुर: थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गुरूनानक चौक पास स्थित होटल शुभ पैलेस में जुआ खेलते 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही में जुआरियों के कब्जे से नगद 65,200/- रुपये एवं 14 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं। जप्त किए गए सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3,54,200/- रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में, 31 मार्च की रात से 1 अप्रैल की दरम्यानी रात को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि होटल शुभ पैलेस के कमरा नंबर 209 में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर 11 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 89/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही, आरोपियों के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- पुलकित शर्मा (38) निवासी कपूर होटल चौक, श्याम नगर, रायपुर।
- पंकज अग्रवाल (35) निवासी केपिटल सिटी फेस-2, रायपुर।
- शिव कुमार देवांगन (33) निवासी कुशालपुर, रायपुर।
- प्रदीप बनर्जी (36) निवासी सरस्वती नगर, रायपुर।
- देव नारायण मिश्रा (36) निवासी वसुंधरा नगर, रायपुर।
- कुलेश्वर देवांगन (30) निवासी चन्द्रशेखर नगर, रायपुर।
- देवराज पाल (34) निवासी आनंद भूमि, जोरा लाभांडी, रायपुर।
- प्रकाश तिवारी (27) निवासी ग्राम कांदुल, रायपुर।
- सौरभ तिवारी (31) निवासी सुंदर नगर, रायपुर।
- सचिन्द्र सिंह (51) निवासी टीचर्स कॉलोनी, कोटा, रायपुर।
- लक्की निर्मलकर (25) निवासी बजरंग चौक, टिकरापारा, रायपुर।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना गंज पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, थाना प्रभारी गंज निरीक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सउनि. अतुलेश राय सहित कई अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने इस कार्यवाही को सफल बनाया।
पुलिस ने जुआ एवं सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है और आगे भी ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।