गणेश तिवारी बने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, 23 फरवरी से संभालेंगे जिम्मेदारी

गणेश तिवारी बने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, 23 फरवरी से संभालेंगे जिम्मेदारी
Share this

कवर्धा। जनपद पंचायत में हुए चुनाव में गणेश तिवारी को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। वे 23 फरवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। उनकी नियुक्ति के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर देखी गई। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और बधाइयां दीं।

गणेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि वे जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत में नई योजनाओं को लागू करने की बात कही।

स्थानीय लोगों का मानना है कि उनके नेतृत्व में जनपद पंचायत में विकास कार्यों को गति मिलेगी। समर्थकों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उम्मीद जताई कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को कुशलता से निभाएंगे।