CG School Blast: स्कूल के टॉयलेट में धमाका, चौथी कक्षा की छात्रा झुलसी, पुलिस जांच में जुटी

CG School Blast: स्कूल के टॉयलेट में धमाका, चौथी कक्षा की छात्रा झुलसी, पुलिस जांच में जुटी
Share this

CG School Blast: बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला रोड स्थित सेंट विंसेंट पेलोटी स्कूल में आज सुबह एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे स्कूल परिसर दहल उठा। हादसे में चौथी कक्षा की 10 वर्षीय छात्रा स्तुति गंभीर रूप से झुलस गई। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

फ्लश बटन दबाते ही हुआ धमाका

सुबह करीब 10:15 बजे परीक्षा के दौरान छात्रा स्कूल के लेडीज टॉयलेट में गई थी। जैसे ही उसने फ्लश बटन दबाया, तेज धमाका हुआ और वह झुलस गई। घटना के बाद स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

बाथरूम में विस्फोट, स्कूल लैब से जुड़ा संदिग्ध पदार्थ?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका स्कूल लैब में इस्तेमाल होने वाले किसी रासायनिक पदार्थ, संभवतः सोडियम के कारण हुआ। पानी के संपर्क में आते ही यह विस्फोट कर गया। घटनास्थल से सिल्वर पैकिंग का एक टुकड़ा भी मिला है, जिससे आशंका है कि कोई जानबूझकर यह पदार्थ वहां रखकर गया था।

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर

प्रिंसिपल सुनित कुमार ने बताया कि पूछताछ में आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा टॉयलेट में सोडियम रखने की बात सामने आई है। परीक्षा के कारण छात्रों के बैग की तलाशी नहीं हो पाई थी, जिससे यह घटना हुई।

वहीं, एक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल में पहले भी लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा, “सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे, मेरी बच्ची भी उसी टॉयलेट में गई थी लेकिन सौभाग्य से बच गई। स्कूल प्रशासन को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”

पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वॉड बुलाया गया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। सुरक्षा के लिहाज से डॉग स्क्वॉड को बुलाकर पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली गई। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह घटना महज एक शरारत थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।

अभिभावकों में रोष, स्कूल के खिलाफ धरने की चेतावनी

घायल छात्रा के परिजनों से बात कर अन्य अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। वे दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो स्कूल के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी है।