छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: सीएम विष्णुदेव बोले- BJP की ऐतिहासिक जीत, जनता के विश्वास की विजय

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: सीएम विष्णुदेव बोले- BJP की ऐतिहासिक जीत, जनता के विश्वास की विजय
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह दिन प्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने BJP, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी गारंटी पर भरोसा जताया है। हमारी सरकार ने बीते 13 महीनों में जो काम किया है, उस पर जनता ने विश्वास व्यक्त किया है। इसके लिए मैं प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं।

अटल विश्वास पत्र के वादे पूरे करेंगे

सीएम साय ने कहा कि बीजेपी की सरकार जनता को ठगने के लिए वादे नहीं करती। अटल विश्वास पत्र में जो भी संकल्प लिया गया है, उसे पूरी ईमानदारी से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “बीजेपी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता। जनता ने देखा है कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।”

कांग्रेस पर निशाना, लोकतंत्र बहाल करने का दावा

मुख्यमंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले निकाय चुनाव में मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव नहीं कराया गया था, जिससे जनता को उनके चुने हुए प्रतिनिधि नहीं मिले। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी ने लोकतंत्र को बहाल किया और जनता ने उसी का समर्थन किया है। रायपुर में पिछली बार कांग्रेस का मेयर बनने वाला प्रत्याशी इस बार पार्षद का चुनाव भी हार गया।

नगर निगमों में कांग्रेस साफ, बीजेपी को प्रचंड बढ़त

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी 10 नगर निगम जीत रही है और कांग्रेस का सफाया हो गया है। 49 नगर परिषदों में से 33 पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि 114 नगर पंचायतों में से 84 पर बीजेपी का परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि रायपुर में 15 साल पुराना कांग्रेस का किला ध्वस्त हो गया है।

‘ट्रिपल इंजन सरकार’ से तेज विकास का दावा

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जनता को विश्वास हो गया है कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने के बाद अब निकायों में भी बीजेपी के आने से विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के साथ अब ट्रिपल इंजन सरकार बनने से प्रदेश में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

कुनकुरी की हार पर बोले सीएम

कुनकुरी में हार पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आया, लेकिन जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस हार से विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आएगी और जनता को हर जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।