Share this
परिवहन विभाग के घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा ने सोमवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वकील राकेश पराशर के साथ पहुंचे सौरभ शर्मा ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए सुरक्षा की मांग की।
लोकायुक्त, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), और आयकर विभाग ने मिलकर सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की थी। दिसंबर में भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित उसके निवास और कार्यालय पर छापेमारी में 52 किलो सोना, 235 किलो चांदी, और करोड़ों रुपये नकद बरामद किए गए थे। इसके अलावा, उसके घर से 12 लाख रुपये नकद, चांदी के जेवर, और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए थे।
जांच एजेंसियों के अनुसार, मेंडोरी के जंगल में मिली एक सफेद कार से भी भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की गई थी। इन सबके बावजूद, सौरभ शर्मा करीब डेढ़ महीने तक फरार रहा।
अब कोर्ट में सरेंडर के बाद सौरभ शर्मा से घोटाले में जुड़े अन्य पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि उसने भोपाल कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए पहले से आवेदन किया था और वकील के माध्यम से सुरक्षा की मांग भी की थी।