नगरी निकाय चुनाव: BJP ने डिजिटल अभियान किया शुरू, जनता से मांगे सुझाव

नगरी निकाय चुनाव: BJP ने डिजिटल अभियान किया शुरू, जनता से मांगे सुझाव
Share this

रायपुर। नगरी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियों को तेज करते हुए डिजिटल अभियान शुरू कर दिया है। घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने बताया कि पार्टी ने जनता से सुझाव लेने के लिए “मोर सुझाव” नामक पोर्टल और 9111014400 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है।

डिजिटल माध्यम से सुझाव संग्रह
पार्टी ने QR कोड स्कैन करने की सुविधा भी दी है, जिससे जनता आसानी से अपने सुझाव भेज सके। अमर अग्रवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में भी जनता के सुझाव पार्टी के लिए बेहद मददगार साबित हुए थे। इस बार भी BJP जनता की राय को प्राथमिकता दे रही है।

जनता के सुझावों पर भरोसा
घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक सुनील सोनी ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता का BJP पर भरोसा था और इस बार भी जनता BJP को अपना समर्थन देगी। उन्होंने बताया कि जनता के सुझावों को शामिल कर जल्द ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

BJP के इस डिजिटल अभियान से जनता को सीधे पार्टी के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे नगरी निकाय चुनाव में बेहतर नीति निर्माण संभव होगा।