Share this
बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ के सुहेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह में पिछले तीन दिनों से छात्राएं अचानक बेहोश हो रही हैं। चक्कर आने और उल्टी की समस्या के कारण बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना श्री सिमेंट खपराडीह से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण हो रही है।
एसपी और कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। बच्चों को एंबुलेंस की व्यवस्था न होने पर निजी वाहनों से बलौदा बाजार, रायपुर और भाटापारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को सामुदायिक भवनों में शिफ्ट किया जा रहा है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी गेंदले ने स्कूल में छुट्टी देने से मना कर दिया, जबकि बच्चों की तबियत लगातार बिगड़ रही थी।
इस समस्या के मुख्य कारण के रूप में अल्टरनेटिव फ्यूल रिसोर्स (AFR) से निकलने वाली जहरीली गैस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। AFR के तहत वेस्ट प्लास्टिक, सल्फर और अन्य कचरे को जलाकर ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे प्रदूषण में वृद्धि हो रही है और बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। यह पर्यावरण जन सुनवानी के नियमों का उल्लंघन है।