देश

जिम में एक्सरसाइज करते हुए टीवी एक्टर की मौत

मुंबई 12 नवम्बर 2022: टीवी इंडस्ट्री में एक और एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का हार्टअटैक से निधन हो गया है, वो 46 साल के थे। जिम में वर्कआउट के दौरान एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था। सिद्धार्थ जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने करीब 45 मिनट तक उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक्टर के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

कई हिट शोज में काम कर चुके थे सिद्धांत

सोशल पर फैंस सिद्धांत सूर्यवंशी के अचानक दुनिया को अलविदा कह जाने पर सदमे में हैं। सिद्धांत टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे हैं। इन दिनों वह ‘दंगल चैनल’ पर शो ‘कंट्रोल रूम’ में नजर आ रहे थे. इससे पहले एक्टर ने कई हिट शोज में काम किया था। सिद्धांत को ‘कुसुम’, ‘रिश्तों में कट्टी बट्टी’, ‘ममता’, ‘जिद्दी दिल जैसे कई शो में देखा गया था. सिद्धांत ‘सूफियाना इश्क मेरा’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं।

एक्टर की पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिद्धांत की फैमिली में उनके दो बच्चे हैं और एक पत्नी अलीशा राउत हैं। उन्होंने दो बार शादी की थी, पहली पत्नी से तलाक के बाद सिद्धांत ने सुपर मॉडल अलीशा से शादी कर ली थी। हाल में एक्टर ने अपना नाम आनंद वीर सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था।

असमय दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे

बीते दिनों टीवी सुपरहिट शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम ‘मलखान’ उर्फ अभिनेता दीपेश भान का भी दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक के चलते असमय दुनिया को अलविदा कह गए थे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button