बांग्लादेश: शेख हसीना के बाद अल्पसंख्यक समुदाय दहशत में, उपद्रवियों का तांडव जारी

Share this
बांग्लादेश: शेख हसीना के बाद अब उपद्रवियों के टारगेट में अल्पसंख्यक हैं। बांग्लादेश में उपद्रवी युवाओं के साथ कट्टरवादी संगठन भी अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनके मंदिरों को निशाना बनाने लगे हैं। मंदिरों में लूटपाट और आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑल पार्टी मीटिंग में बांग्लादेश संकट के कई पहलुओं को सामने रखा।
उन्होंने बताया कि हिन्दुओं को चुन-चुनकर हमले किए जा रहे हैं और मंदिरों में लूटपाट कर आग लगाई जा रही है। जयशंकर ने आश्वासन दिया कि सरकार भारतीयों की सुरक्षा पर नजर रख रही है।राज्यसभा में बयान देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा “हम वहां मौजूद भारतीय समुदाय से लगातार संपर्क में हैं। हम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की दृष्टि से भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।”बांग्लादेश में करीब 19 हजार भारतीय हैं, जिनमें से 9 हजार छात्र हैं। कई छात्र जुलाई में भारत लौट आए थे।
 राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया है, जिन्हें 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में 17 साल की सजा सुनाई गई थी। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की। राजधानी ढाका में 4 लाख लोग सड़कों पर उतर आए और जगह-जगह तोड़फोड़ की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सोमवार को 6 लोग मारे गए। प्रदर्शनकारियों ने 2 हाईवे पर कब्जा कर लिया है और अब तक 300 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं।

भारत में बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, असम और मिजोरम से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया है। बांग्लादेश की आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की है और 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार का प्रस्ताव दिया है। भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। एअर इंडिया और इंडिगो ने भी ढाका जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें स्थिति की जानकारी दी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की। जयशंकर बांग्लादेश की स्थिति पर साढ़े 3 बजे लोकसभा में जानकारी देंगे।