छत्तीसगढ़दुर्घटनाबड़ी खबर

कांकेर में कोबरा का कहर, एक घर से मिले 7 नाग, परिवार को छोड़ना पड़ा मकान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के डावरखार गांव का एक घर कोबरा प्रजाति के नाग सांपो का डेरा बना हुआ है. इस घर से 1-2 नही 7 कोबरा सांपों को वन विभाग ने पकड़ा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घर में अभी और भी सांप मिल सकते हैं.

वन विभाग ने इस घर को अपने अंडर में ले लिया है. लगातार स्नेक कैचर टीमें यहां सापों की खोजबीन में जुटी हुई है.

डावरखार गांव के घर से जो 7 सांप अभी तक पकड़े गए हैं वो सभी बच्चे हैं घर के मालिक का दावा है कि यहां 2 से ज्यादा नाग सांप मौजूद है. फिलहाल इन 7 सांपों को सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया है.

कच्चे मकान को सांपो ने बनाया है डेरा

दरअसल कांकेर जिला मुख्यलाय से 17 किलोमीटर दूर डांवरखार गांव के आश्रित ग्राम सिंगनपुर का एक घर कोबरा सांपो का डेरा बना हुआ है. इस घर से अब तक कोबरा प्रजाति के 7 नाग सांप को 24 घंटे के भीतर वन विभाग की टीम ने पकड़ा हैं. जबकि दावा है कि अभी भी यहां 2 बड़े नाग सांप के साथ ही बड़ी संख्या में और नाग सांप मौजूद हैं. जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है.

 

 

अभी तक 7 सांप पकड़े जा चुके हैं

सिंगनपुर गांव के रहने वाले पवन साहू के पुराने कच्चे मकान में परिवार के लोगों ने 2 सांप देखे जिन्हें पकड़ने का प्रयास पहले गांव के लोगों ने ही किया, लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग के एक्सपर्ट ने जब रेस्क्यू शुरू किया तो एक के बाद एक 5 नाग सांप के बच्चे मिले, जिन्हें सुरक्षित पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया गया. वहीं सोमवार की सुबह फिर से 2 सांप के बच्चे नजर आए जिन्हें भी सुरक्षित पकड़ लिया गया. वहीं घर के लोगों का दावा है कि दोनों बड़े सांप जिन्हें गांव के लोग नाग-नागिन बता रहे हैं वो अभी भी इसी घर में मौजूद है.

दहशत में परिवार के लोग

सांप के दहशत के बीच पूरा परिवार कच्चे मकान के बाजू में ही अपने दूसरे मकान में रह रहा है. घर की सदस्य मंगली बाई ने बताया कि दोनों बड़े सांप जब तक नहीं पकड़े जाते काफी डर बना हुआ है. वहीं घर के एक अन्य सदस्य ने बताया कि अभी कोई भी घर के अंदर नहीं जा रहा है. सभी बाजू के मकान में रहने को मजबूर हैं. वन विभाग की टीम भी लगातार सांप को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस कच्चे मकान को कोबरा प्रजाति के नाग सांपों ने अपना डेरा बना लिया है यहां बड़ी संख्या में बच्चे भी दिए हैं. अभी तक विभाग ने 7 नाग सांप के बच्चों को पकड़ा है और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. वही स्नेक कैचर के द्वारा लगातार इस मकान में खोजबीन जारी है. हालांकि अभी भी इस घर में परिवारवालों और आसपास के लोगों को अंदर जाने से मना किया गया है.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button