व्यापारी संघ भाटापारा ने बलौदा बाजार बंद को दिया समर्थन गुरुवार (कल) 13 जून को भाटापारा रहेगा बंद…

Share this

व्यापारी संघ भाटापारा ने बलौदा बाजार बंद को दिया समर्थन
गुरुवार 13 जून को भाटापारा रहेगा बंद…

भाटापारा समस्त व्यापारी संघ के ने विगत 10 जून 2024 को बलोदा बाजार भाटापारा जिले के जिला कलेक्टर ऑफिस हुई आगजनी वा बस स्टैंड के आसपास व्यापारियों से मारपीट व अभद्र व्यवहार होने के कारण बलौदा बाजार जिला बंद के समर्थन में भाटापारा भी बंद का समर्थन किया है।

वही चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री चंद छाबड़िया ने बताया कि 13-6-24,गुरुवार को भाटापारा के सभी व्यापार बंद रहेंगे ताकि आगे इस तरह की पुर्नवृत्ति किसी और व्यापारियों के साथ ना हो।