Share this
मोबाइल: ओप्पो F27 सीरीज़ के इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज़ में तीन हैंडसेट शामिल होने की उम्मीद है – ओप्पो F27, ओप्पो F27 प्रो और ओप्पो F27 प्रो+।
इनके बारे में पहले ही कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं और अब इनमें से सबसे प्रीमियम हैंडसेट को कुछ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर देखा गया है। इनसे आने वाले ओप्पो फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है।
बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर ओप्पो का एक नया स्मार्टफोन मॉडल नंबर CPH2643 के साथ देखा गया है। आपको बता दें कि ओप्पो के हाल ही में चीन में लॉन्च हुए A3 प्रो 5G का मॉडल नंबर CPH2639 था। कुछ अफवाहों की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में ओप्पो F27 प्रो या F27 प्रो+ के नाम से लॉन्च कर सकती है। कुछ दिन पहले कथित ओप्पो F27 सीरीज़ के स्मार्टफोन का रेंडर भी लीक में सामने आया था, जिसमें हैंडसेट का डिज़ाइन A3 प्रो 5G से मेल खाता था।
मोबाइल :लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F27 स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स, जानिए फोन में क्या कुछ मिलेगा खास
CPH2643 को Android 14 और 8GB RAM के साथ Geekbench पर टेस्ट किया गया, जिसमें इसने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 886 और 2305 पॉइंट स्कोर किए। लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा, जिसे Mali G68 GPU के साथ जोड़ा जाएगा। यह Redmi A3 Pro 5G में शामिल MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट हो सकता है। OPPO F27 Pro+ को Camera FV-5 डेटाबेस पर भी देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें f/1.7 अपर्चर और EIS के साथ 64MP का रियर कैमरा होगा।
इसके अलावा, फोन f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP के फ्रंट कैमरे से लैस होगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन भी A3 Pro 5G से मेल खाते हैं। बता दें कि Oppo A3 Pro 5G में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन IP69 रेटेड बिल्ड के साथ आता है।