छत्तीसगढ़
CG NEWS : नशे के कारोबार की शिकायत करने पर शराब माफिया ने की जमकर पिटाई

दुर्ग 24 मई 2024 : जिले एक बार फिर अवैध नशे का कारोबार करने वाले माफिया अपनी गुंडागर्दी से दहशत फैलाने में लगे हुए हैं. वहीं जिले में अवैध नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. इस कारोबार से जुड़े अपराधियों के हौसले भी काफी बुलंद है. क्योंकि उनके साथ दुर्ग पुलिस से कुछ सहयोगी उनका अप्रत्यक्ष सहयोग कर रहे हैं. यह आरोप दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से शिकायत करने पहुंचे पीड़ित सुमित भारती और उनके परिवार ने लगाया है.