Share this
MUMBAI: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। करीब 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली एनिमल जब OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई तो कई हफ्तों तक ट्रेंड में रही।
किरण राव का डायरेक्शन
देश-विदेश में एक्टर की परफॉरमेंस की तारीफ हुई। एक्शन, फैमिली और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने OTT पर किसी को अपने व्यूज के आस-पास टिकने भी नहीं दिया था। लेकिन अब जैसे कोई कमाल ही हो गया हो। नेटफ्लिक्स पर आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज एनिमल के व्यूज को सिर्फ तीन हफ्तों में पार कर दिया है।
लापता लेडीज ने एनिमल को छोड़ा पीछे
रणबीर कपूर की एनिमल को बड़े स्टार्स मिले, शानदार रिव्यूज मिले। कम बजट के साथ फिल्म ने 900 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था। नेटफ्लिक्स पर आते ही ट्रेंड करने लगी। ऐसी शानदार फिल्म को लापता लेडीज जैसी साधारण कहानी, नए एक्टर्स, कम बजट ने पीछे छोड़ दिया। किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को तारीफें तो मिलीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 30 करोड़ की कमाई में सिमट गई।अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर कमाल कर रही है। जो ऑडियंस थिएटर नहीं पहुंची अब वो नेटफ्लिक्स पर फिल्म देख रही है। लापता लेडीज ने 13.8 मिलियन के व्यू को तीन हफ्तों में पार किया है।
बता दें, लापता लेडीज का डायरेक्शन किरण राव ने किया है। फिल्म दो ऐसी शादीशुदा लड़कियों की कहानी है जिनके सपने अलग हैं। लेकिन शादी और घूंघट जैसी प्रथा की वजह से इन दुल्हनों की अदलाबदली हो जाती है। फिल्म की ये साधारण सी कहानी ऑडियंस को पसंद आई। गांव, कस्बों में की गई शूटिंग, देसी बोली ने लोगों को अपने से बांध लिया था।