देशव्यापार

Gold-Silver Price: सोना-सोना करते रहे… इधर चांदी ने रच दिया इतिहास, पहली बार 86000 के पार पहुंचा भाव

Gold-Silver Price: सोना-सोना करते रहे… इधर चांदी ने रच दिया इतिहास, पहली बार 86000 के पार पहुंचा भाव

पिछले महीने के दौरान सोना के दाम (Gold Rate) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई थी, जिस कारण सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. इसके बाद सोने में निवेश की चर्चा ने जोर पकड़ लिया, कई एक्‍सपर्ट ने गोल्‍ड में निवेश को लेकर टारगेट भी दिया, लेकिन चांदी (Silver) को लेकर इतनी चर्चा नहीं हुई. हालांकि अब चांदी ने एक नए मुकाम (Silver All Time High) पर पहुंच गया है. चांदी ने अपना ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ है, जबकि गोल्‍ड अपने हाई लेवल से नीचे कारोबार कर रहा है.

बुधवार को MCX चांदी अचानक 599 रुपये महंगा होगा 86000 रुपये के पार पहुंच गया. एमसीएक्‍स पर चांदी के दिन का हाई लेवल 5 जून वायदा के लिए 86200 रुपये प्रति किलो था, लेकिन कारोबार बंद होने तक चांदी के भाव 85601 रुपये किलो पर आ गए. मंगलवार को सिल्‍वर के रेट 85417 रुपये प्रति किलो पर थी.

2 महीने में सिर्फ 6 हजार महंगा हुआ सोना
आज सोने का रेट 72455 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि दिन के दौरान गोल्‍ड का हाई लेवल 72868 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं दिन का निचला स्‍तर 72234 रुपये प्रति 10 ग्राम था. मंगलवार को गोल्‍ड के रेट 72,297 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. 15 मार्च को गोल्‍ड की कीमत 65,902 रुपये थी. इन दो महीने के दौरान सोने के रेट में 6553 रुपये की तेजी आई है.

चांदी 2 महीने में 9 हजार रुपये महंगी
वहीं सोने की तुलना में चांदी ज्‍यादा महंगी हुई है. दो महीने के दौरान चांदी के रेट एमसीएक्‍स पर 9 हजार रुपये से ज्‍यादा बढ़ी है. 15 मार्च 2024 को चांदी के रेट 77023 रुपये किलो था, जो अब 86200 रुपये तक जा चुका है. ऐसे में देखें तो सिल्‍वर की कीमत इन दो महीने के दौरान 9177 रुपये प्रति किलो बढ़ी है. यानी कि सोने की तुलना में चांदी ने ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

रॉबर्ट टी कियोसकि की निवेशकों की सलाह
रिच डैड पूअर डैड के लेखक Robert T. Kiyosaki ने कई बार सोना-चांदी में निवेश को लेकर सलाह दी है. खासतौर पर चांदी को लेकर कियोसाकी खासे बुलिश रहते हैं. बीते साल किए एक पोस्ट में मशहूर लेखक ने लोगों से चांदी में निवेश (Silver Investment) करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप गरीब से अमीर बनने के सपने देख रहे हैं, तो चांदी में निवेश करके ये मौका भुना सकते हैं.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button