अन्य खबरें

छट से रिकवर होगी डीलिट हुई रील, बस इंस्टाग्राम पर फॉलो करे ये स्टेप

Instagram Restore Deleted Content:आज के समय में Instagram की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है या यू कहे.जब से Instagram पर रील का फीचर आया लोग इसको खूब पसंद कर रहे है. रील आजकल लोगों की एक आदत बन चुकी है.

ऐसा कभी ना कभी तो आप के साथ भी हुआ होगा कि गलती से आप की कोई फेवरेट रील आप के फ्रोफाइल से डीलिट हो गया होगा.लेकिन आप इस डीलिट हुई रील को रिकवर कर सकते है.

इन स्टेप्स से करे अपना रील रिकवर,

अपनी रील को रिकवर करने के लिए आप को सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलना है.इसके बाद नीचे राइट साइड में अपने फ्रोफाइल पर .इसेक बाद आप को ऊपर राइट साइड में MORE का आप्सन मिलेगा.फिर इसके बाद सेंटिग्स पर जाये।

अब यहां आपको अकाउंट पर ना होगा, इसके बाद RECENTLY DELETED का ऑप्शन सिलेक्ट करना है. अब आप उस कंटेंट का सिलेक्शन करें जिसे आप रीस्टोर या फिर परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं. जैसे कि आपका प्रोफाइल पोस्ट, वीडियो, रील्स, आर्काइव स्टोरीज.इसके बाद ऊपर की तरफ दाहिनी ओर MORE ऑप्शन पर के रीस्टोर टू कंटेंट डिलीट इट ऑप्शन का सिलेक्शन कर लें.

कब आया था रील का फीचर,

इंस्टाग्राम ने अपने रील फीचर की शुरूआत 2020 में किया था. इंस्टाग्राम रील इंस्टाग्राम का सबसे लोकप्रिय फीचर है जिसको यूजर खूब पसंद करते है.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button