छत्तीसगढ़
दयालदास बघेल ने ली मंत्री पद की शपथ

रायपुर। दयालदास बघेल ने मंत्री पद की शपथ ली. दयालदास बघेल पुराने चेहरों में से एक है। सतनामी समाज से आने वाले दयालदास बघेल के अलावा इस कम्यूनिटी से और भी दावेदारों की लॉबिंग मंत्री पद के लिए चल रही थी, लेकिन दयालदास बाजी मार गए। दयालदास बघेल ने भूपेश सरकार में मंत्री रहे रुद्र कुमार गुरु को भारी मतों से शिकस्त दी। दयाल एससी समाज से आते हैं। दयालदास पहले भी मंंत्री रह चुके हैं।दयालदास बघेल का जन्म 1 जुलाई 1954 को अविभाजित दुर्ग जिले के (वर्तमान बेमेतरा जिले) के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम कुंरा में 1 जुलाई 1954 को हुआ था। उनके पिता का नाम बसावन बघेल है। उनका विवाह अमला बघेल के साथ हुआ है। उनके दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। उनका व्यवसाय कृषि है।