Share this
ग्वालियर/भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है। लगातार बढ़ रहे इन मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है। इसी बीच राजधानी भोपाल में नए मामलों के बाद आंकड़ा 810 तक पहुंच गया है। तो वहीं ग्वालियर में 29 नए मरीजों के बाद एक हजार के पार आंकड़ा पहुंच गया है।भोपाल में बढ़े डेंगू के मामलेराजधानी भोपाल में ठंड के चलते मौसमी बिमारी और डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अस्पताल में डेंगू के मरीज के साथ वायरल फीवर के मामले अधिक आ रहे है।
इन नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 810 पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर के दूसरे हफ्ते से ही डेंगू से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं सबसे ज्यादा डेंगू के मामले बैरागढ़ और बाग सेवनिया क्षेत्र में मिली है।ग्वालियर में डेंगू का कहरमध्य प्रदेश में सबसे अधिक मामले ग्वालियर से सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 29 नए मरीज मिले है। वहीं जयारोग्य और जिला अस्पताल में 65 सैंपल की जांच हुई जिसमें 10 बच्चों सहित 29 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। बतादें कि, पीड़तों में ग्वालियर जिले के 15 मरीज और अन्य जिलों के 14 मरीज इसमें शामिल है। इन नए मामलों के बाद जिले में डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 1100 तक पहुंचा।