Share this
भिलाई: सूर्य की आराधाना के महापर्व भाईदूज बीतने के बाद आज सुबह से ही शहर के तालाबों में छठ को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है। खासकर तालाब के किनारे सभी बनी वेदियों के रंगरोगन से लेकर नई वेदी बनने लगे हैं, ताकि छठ के दिन तालाब किनारे बैठने के लिए जगह सुरक्षित हो सकें।
कल नहाए-खाए की रस्म के साथ महापर्व छठ का आगाज होगा। भिलाई के अधिकांश तालाबों में निगम की टीम सफाई में जुट गई है। वहीं सेक्टर 2 के तालाब में सफाई के बाद अब साफ पानी भी भरा जा रहा है। मिनी इंडिया भिलाई में छठ पर्व सबसे ज्यादा उत्साह के साथ मनाया जाता है। शहर के 12 से ज्यादा तालाबों में छठ पर्व की धूम रहेगी जहां यूपी और बिहार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लोग भी मिलकर छठ मनाएंगे।