गृह लक्ष्मी योजना पर रायपुर में राधिका खेड़ा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की 36 नेत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस किया और कांग्रेस की गृह लक्ष्मी योजना से महिलाओं को मिलने वाली सुविधा के बारे में बात की. राजीव भवन में कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर और आईसीसी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.

इस दौरान राधिका खेड़ा ने बताया कि बेटियों को, महिलाओं को लक्ष्मी कहा जाता है. बेटी घर में पैदा होती है वहां सकारात्मक शक्ति का वास होता है. जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं. इसी को मानकर प्रदेश के कका ने बड़ी घोषण की है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीधा महिलाओं के खाता में 15 हजार डाला जाएगा. हम महिलाओं को लाइन में खड़ा नहीं करेंगे. गैस सिलेंडर में 34 लाख लोगों को उज्ज्वला वालों को फायदा मिलेगा. केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. महिला सहायता समूह का कर्ज माफ़ करेंगे. महिलाओं को मज़बूत बनाया जाएगा.पिछले पांच सालों में के प्रदेश सरकार ने महिलाओं लिए काम किया गया है. बिहान के अन्तर्गत 180 हजार महिलाओं को जोड़ा गया है. रीप में 1 लाख 50 हजार को रोजगार दिया गया. राज्य महिला आयोग के बजट में पांच गुना बढ़ाया गया. 15 साल के अपेक्षा महिला अपराध में 60 प्रतिशत में कमी आयी है. प्रदेश में बीजेपी फर्जी आवेदन कराया जा रहा है. आवेदन में जो डीटेल योजना के लिए होना चाहिए हो नहीं है इसका खुलासा महिला स्वयं कर रही हैं.