नक्सलियों ने मतदान दल पर किया हमला, IED ब्लास्ट में दो जवान और एक मतदान कर्मी घायल

Share this

पखांजूर : Naxal Attack On Polling Party : कल छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले सभी मतदान दल पहले चरण में होने वाले मतदान क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। इसी बीच कांकेर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पखांजुर इलाके के छोटेबेठिया थाना अंतर्गत जोरावर गांव के पास नक्सलियो ने मतदान दल पर हमला कर दिया। हमला करते हुए नक्सलियो ने IED ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट में दो जवान और मतदान दल के एक कर्मचारी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।मतदान केंद्र पहुंचने से पहले हुआ हमला

Naxal Attack On Polling Party : मिली जानकारी के अनुसार रेंगावहीँ धान खरीदी केंद्र के पास पुलिया में नक्सलियो ने IED ब्लास्ट किया है और दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होने की भी खबर है। हालांकि अभी तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। गौरतलब है कि 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पखांजुर से 131 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल आज सुबह ही रवाना किया गया था। लेकिन मतदान केंद्र तक पहुंचने से पहले ही मतदान दल पर नक्सलियो ने हमला बोल कर दहशत फैला दी।चुनाव का बहिष्कार कर रहे नक्सली

Naxal Attack On Polling Party : बताना लाजमी होगा कि इसके पहले भी नक्सलियो ने विभिन्न जगहों पर बैनर पोस्टर चस्पा कर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील दी गई थी।और चार दिनों पूर्व इसी इलाके के मोरखण्डी इलाके में नक्सलियो ने तीन ग्रामीणों की हत्या भी की।बरहाल घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।साथ ही इलाके में सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया गया है।