Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में सुबह से ही ‘प्रमोद’ पर बवाल मचा हुआ है। हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिरी प्रमोद है कौन? दरअसल सीएम भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस ने सुबह-सुबह ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा..’ इसी बात को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, अब सीएम भूपेश बघेल ने ‘प्रमोद’ पर बड़ा बयान दिया है। प्रमोद वाले ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि थोड़ा देर और इंतजार कीजिए। उन्होंने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार की बात करते हैं ,पीएम केयर फंड का कोई हिसाब नहीं देते। चुनावी फंड के बारे में कोई जानकारी नहीं देते। मोदी जी झूठ बोलने की सीमा को लांघ चुके हैं। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास जी यहां आए, उनके पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था किसने की? उनके विमान, हेलीकॉप्टर की वीडियो ग्राफी कराई गई? पूरी व्यवस्था भाजपा द्वारा कराई गई है, ये पूरा खर्च भाजपा में जुड़ना चाहिए।