कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान में मनाया गया 9वां “खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह”, सतत खनन और पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष फोकस

बलौदा बाजार : रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यूनिट कुकुरडीह सीमेंट वर्क्स की कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान में 11 नवंबर 2025 को 9वां “खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सतत खनन, खनिज संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति खदान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करना था।
निरीक्षण के लिए पहुँचे कन्वेनर अरविन्द कुमार कुरील (डीजीएम, एनएमडीसी), अरुण सिरवैया (एजीएम, सेल) और विस्वास कुमार सिंह (असिस्टेंट मैनेजर, पर्यावरण–बजरंग पावर & इस्पात लिमिटेड) ने खदान संचालन की गहन समीक्षा की। दल ने खदान में अपनाई गई पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों, सुरक्षा संस्कृति और सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान एफएच-माइंस अभिषेक भारद्वाज ने सतत खनन, कार्बन उत्सर्जन में कमी, एवं पारिस्थितिक संतुलन के लिए चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियानों सहित महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। उन्होंने यूनिट हेड पवन कुलकर्णी का संदेश भी साझा किया— “कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान में निरंतर उत्कृष्टता केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति है।”
इस अवसर पर अभिजीत जोशी (एफएच-टेक्निकल), सुनंदा बासु (एफएच-अकाउंट), प्रतीक भटनागर (एफएच-एचआर), सुनील कुमार शर्मा (माइंस मैनेजर), हेमंत वर्मा (एसएच-जियोलॉजिस्ट), संदीप सिंह (एसएच-माइंस मेंटेनेंस), अभिषेक मिश्रा (पर्यावरण प्रमुख), राजेन्द्र कुशवाहा (सीएसआर प्रमुख) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कुकुरडीह प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों और कर्मचारियों ने पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ और खदान कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने धूल नियंत्रण और वृक्षारोपण के महत्व का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन माइंस मैनेजर सुनील कुमार शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति खदान की प्रतिबद्धता को दोहराया।



