भाटापारा रेलवे कॉलोनी में 56वां विश्वकर्मा पूजा महोत्सव प्रारंभ, श्रद्धा और उत्साह का माहौल

भाटापारा :– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भाटापारा रेलवे कॉलोनी में आज से 56वां विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ओ.एच.ई. एवं पी.एस.आई. डिपो के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन के तहत बुधवार 17 सितम्बर 2025 को सुबह 9 बजे भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना एवं पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन हुआ।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि गुरुवार 18 सितम्बर को सुबह 10 बजे छब्बीस, पूजन एवं प्रतिमा विसर्जन संपन्न होगा, वहीं शुक्रवार 19 सितम्बर को शाम 5 बजे से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
रेलवे परिसर में पांच स्थानों पर विराजित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यह पर्व रेलवे कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों के बीच आपसी एकता और आस्था का प्रतीक माना जाता है।
आयोजन में सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं शहरवासी परिवार सहित श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हो सकते हैं।