छत्तीसगढ़

Durg Lok Sabha Election Result, आगे चल रहे विजय बघेल

दुर्ग Durg। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र Durg Lok Sabha Constituency में डाकमत पत्रों की गिनती में भाजपा के विजय बघेल Vijay Baghel आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस Congress के राजेंद्र साहू से है. 4 जून तक प्राप्त कुल 4021 डाक मत पत्रों की 14 टेबल पर गिनती की जा रही है.

chhattisgarh news दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी नहीं बल्कि अपने स्थान की वजह से अपना महत्व रखता है. भिलाई जैसे मिनी इंडिया को अपने में समेटे इस निर्वाचन क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा (एससी), साजा, बेमेतरा और नवागढ़ (एससी) शामिल है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 90 हजार 414 कुल मतदाता हैं, जिनमें से 15,40,193 मतदाताओं ने (73.68 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया है.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button