RO.NO. 01
Health

सेहत का खजाना: दूध-केला-अंडा खाने के 5 जबरदस्त फायदे

Healthy Lifestyle :   दूध, केला और अंडा तीनों ही ऐसे फूड हैं जिन्हें सुपरफूड कहा जा सकता है। ये शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ ताकत और पोषण भी प्रदान करते हैं। केला नेचुरल एनर्जी बूस्टर है, जिसमें फाइबर और नेचुरल शुगर मौजूद रहती है। अंडा प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, जो मांसपेशियों के विकास और रिकवरी के लिए जरूरी है। वहीं दूध को बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए संपूर्ण आहार माना जाता है, जिसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी, ए और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होते हैं।

अगर इन तीनों का सेवन संतुलित तरीके से किया जाए तो शरीर को कई फायदे मिलते हैं।

दूध-केला खाने के फायदे

  • मसल्स रिकवरी:दूध में मौजूद प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट तथा केले में पोटैशियम मांसपेशियों की रिकवरी में मदद करते हैं और ऐंठन से राहत देते हैं।
  • वजन कंट्रोल:दूध और केला पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं, जिससे ओवरईटिंग की आदत कम होती है और वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
  • एनर्जी लेवल बढ़ाए:दोनों का साथ सेवन करने से तुरंत एनर्जी मिलती है।

दूध में अंडा डालकर पीने के फायदे

  • प्रोटीन की पूर्ति:दूध और अंडे का यह कॉम्बिनेशन शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी करता है और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।
  • एंटीऑक्सीडेंट का स्रोत:दूध में मौजूद कैल्शियम और पोटैशियम तथा अंडे में मौजूद फोलेट और सेलेनिटम शरीर को एंटीऑक्सीडेंट देते हैं, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।

हालांकि, इसका सेवन हमेशा सुरक्षित तरीके से करना चाहिए। अगर पचाने में समस्या हो तो तुरंत इसका सेवन बंद कर देना चाहिए।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button