,

46 नक्सली बीजापुर में ढेर, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

Share this

बीजापुर। नक्सलियों का गढ़ ‘बस्तर संभाग’ को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए छत्तीसगढ़ में जवानों ने अभियान चला रखा है। लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर हो रहा है। इससे नक्सलियों का आतंक कम होने लगा है। नक्सल मोर्चे पर फोर्स को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है।

वहीं बीजापुर जिले की बात करें तो यहां बीते साढ़े पांच म​हीने में सिक्योरिटी फोर्स ने लगातार ताबड़तोड़ एक्शन चलाया है। जिनमें 46 नक्सलियों को ढेर किया गया है। बता दें कि 3 दिसंबर 2023 से 13 मई 2024 तक मृत नक्सलियों का अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें मृत नक्सलियों के नाम और पता दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2023 के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बस्तर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक हो गई है। बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग ऑपरेशन लॉन्च करके नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है। बीते 5 माह में जवानों ने बीजापुर से 46 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में लाखों और करोड़ों रुपए के ईनामी नक्सली भी शामिल थे।

Related Posts