कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान में मना 41वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा, बारूद के सुरक्षित रखरखाव पर फोकस

बिलासपुर : खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर एवं रायगढ़ परिक्षेत्र के तत्वाधान में मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यूनिट कुकुरडीह सीमेंट वर्क्स की कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान में 4 दिसंबर 2025 को 41वां खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम “बारूद के रखरखाव तथा सदुपयोगिता” रखा गया, जिसके अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता, प्रशिक्षण और शून्य दुर्घटना लक्ष्य को मुख्य उद्देश्य बनाया गया।

कार्यक्रम में खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा नामित निरीक्षण दल — संयोजक बीरेंद्र कुमार (सेल-भिलाई स्टील प्लांट), सदस्य प्रशांत राउत (एनएमडीसी किरंदुल), अंकुर गोयल (मैकेनिकल इंजीनियर), बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड तथा योगेश कोशरे (नुवोको सीमेंट) — ने खदान के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया। टीम ने सुरक्षा मानकों के अनुरूप खदान संचालन और अपनाई गई सर्वोत्तम सुरक्षा प्रणालियों की सराहना की।

खदान के एफएच-माइंस अभिषेक भारद्वाज ने स्वागत संबोधन में सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि हर कर्मचारी के जीवन का आवश्यक हिस्सा है। कार्यक्रम में अभिजीत जोशी (एफएच-टेक्निकल), सुनील कुमार शर्मा (माइंस मैनेजर), हेमंत वर्मा (जियोलॉजिस्ट), संदीप सिंह (एसएच-मेंटेनेंस) सहित विभिन्न विभाग प्रमुख और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कुकुरडीह के बच्चों ने आकर्षक नृत्य और खदान सुरक्षा आधारित नाटक प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। माइंस कर्मचारियों ने भी सुरक्षा थीम पर नाटक और गीत प्रस्तुत किए। पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं, प्रस्तुति देने वाले बच्चों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन विजीत तभाने द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सुरक्षित संचालन और जागरूकता आधारित इस आयोजन ने खदान सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ किया।



