22 वर्षीय भारतीय निशानेबाज गनेमत ने विश्व कप में स्कीट सिल्वर जीता

Share this

दिल्ली :22 वर्षीय गनेमत सेखों ने अल्माटी में आईएसएसएफ विश्व कप में स्कीट शूटिंग में भारत के लिए रजत पदक जीता है। स्वर्ण पदक जीतने वाले कजाकिस्तान के असेम ओरिनबे ने शूट-ऑफ के बाद सेखों को हराया। दोनों ने 60-शॉट के फाइनल में 50-50 हिट के साथ फाइनल किया था। सेखों ने कहा, “यहां कठिन परिस्थितियों में रजत पदक मेरे करियर के सही समय पर आया है।”