अवैध रूप से परिवहन हो रहा 210 बोरी धान जब्त, चालक फरार — वाहन मालिक व चालक पर एफआईआर दर्ज

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में धान के अवैध परिवहन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। वाड्रफनगर क्षेत्र में अवैध धान लाने की सूचना पर गठित संयुक्त टीम ने चर्चरी गांव में दबिश देकर तीन पिकअप वाहनों को पकड़ा। इन वाहनों से कुल 210 बोरी अवैध धान बरामद किया गया है।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे चालक
कार्रवाई के दौरान वाहनों को रोकने पर चालक पूछताछ के बीच अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। टीम ने वाहनों को कब्जे में लेकर धान के परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की, जिसमें भारी अनियमितताएं सामने आईं।

वाहन मालिक व चालक पर एफआईआर दर्ज
अवैध धान परिवहन की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने संबंधित वाहन मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। धान बिचौलियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस और प्रशासन की यह संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है।
उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था धान
जांच में पता चला कि यह धान उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में लाया जा रहा था। किसानों को नुकसान पहुंचाने और समर्थन मूल्य योजना को प्रभावित करने वाली ऐसी गतिविधियों पर प्रशासन सख्ती बरत रहा है।
बिचौलियों में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद धान बिचौलियों में हड़कंप मच गया है। जिले में अवैध खरीद–फरोख्त रोकने के लिए निगरानी और कड़ी कर दी गई है।



