छत्तीसगढ़

सहायक वन संरक्षकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

रायपुर, 25 सितम्बर 2023: राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में पदोन्नत सहायक वन संरक्षकों का ‘वानिकी एवं वन्यजीव प्रबंधन’ विषय पर 15 दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण का आयोजन 11 सितम्बर से 25 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के समस्त 06 वृत्तों के वनमंडलों से कुल 32 सहायक वन संरक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में विभाग के समसामयिक आवश्यकताओं एवं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तथा शासन की नवीन योजनाएं एवं नियम कानून में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखकर समग्र विषयों में विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों के लिए योगा एवं खेल-कूद को भी शामिल किया गया।

प्रशिक्षण के उद्घाटन एवं समापन संस्थान सत्र को विभाग के वन बल प्रमुख तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह निदेशक श्री व्ही. श्रीनिवास राव द्वारा अपने उद्बोधन से सभी प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया।संस्थान के संयुक्त संचालक श्रीमती निर्मला खेरस द्वारा प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री एम.टी. नन्दी, प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री वेंकटाचलम, सहायक वन संरक्षक श्री सुरेश कुमार विश्वकर्मा, श्री शैलेष बघेल एवं वनक्षेत्रपाल श्री तीर्थराज साहू तथा संस्थान के समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे। 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button