छत्तीसगढ़
अवैध रेत उत्खनन में 14 ट्रैक्टर जप्त

बलरामपुर। शंकरगढ़ विकासखंड के डीपाडीह कला स्थित गलफुल्ला नदी से अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, अवैध रेत उत्खनन की लगातार शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 14 ट्रैक्टर जप्त किए।
एनजीटी के नियम लागू होने के बावजूद जिले में अवैध रेत उत्खनन धड़ल्ले से जारी था। इस कार्रवाई के बाद अवैध उत्खनन में शामिल वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। शंकरगढ़ पुलिस ने जप्त ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
यह कार्रवाई जिले में अवैध रेत उत्खनन पर नियंत्रण के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।