RO.NO. 01
संपादकीय

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती – एक नए युग की शुरुआत

Ro no 03

रायपुर : 1 नवंबर का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है। 25 वर्ष पूर्व, 1 नवंबर 2000 को भारत के मानचित्र पर उदय हुआ यह राज्य आज अपनी रजत जयंती मना रहा है — विकास, संघर्ष और आत्मगौरव के 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक बनकर।

रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में निर्मित नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। परंपरा और आधुनिकता के संगम से सजे इस भव्य भवन का उद्घाटन केवल एक स्थापत्य उपलब्धि नहीं, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक चेतना और सशक्त शासन का नया प्रतीक है। यह भवन राज्य की विधायी प्रक्रिया को और सुदृढ़ करेगा तथा विकास के अगले चरण की दिशा तय करेगा।

पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने जिन चुनौतियों का सामना किया और उन्हें अवसरों में बदला, वह देशभर के लिए मिसाल है। कभी नक्सल हिंसा से जूझता यह राज्य आज उद्योग, कृषि, शिक्षा, ऊर्जा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां छू रहा है।

यह यात्रा आसान नहीं थी — परंतु छत्तीसगढ़ की जनता की दृढ़ इच्छाशक्ति, मेहनतकश किसान, समर्पित कर्मयोगी और नवाचार के प्रति सजग युवा शक्ति ने मिलकर इस राज्य को नई पहचान दी है।

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विकास प्रदर्शिनियों और साहित्यिक गोष्ठियों का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ न केवल आर्थिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

आज के दिन हमें उन असंख्य जननायकों, समाजसेवियों और नागरिकों को स्मरण करना चाहिए जिनके प्रयासों से यह राज्य अस्तित्व में आया। यह अवसर केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्ममंथन का भी है — कि आने वाले 25 वर्षों में हम किस छत्तीसगढ़ का निर्माण करना चाहते हैं।

हमारी आकांक्षा एक ऐसे छत्तीसगढ़ की है जो आत्मनिर्भर, शिक्षित, समृद्ध और पर्यावरण के प्रति सजग हो। एक ऐसा छत्तीसगढ़, जो देश की प्रगति में निर्णायक भूमिका निभाए।

रजत जयंती के इस पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को हार्दिक बधाई।

यह रजत जयंती केवल अतीत की उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य के सुनहरे युग की शुरुआत है — एक नए, विकसित, आत्मविश्वासी और सशक्त छत्तीसगढ़ की।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button