फर्जी नियुक्ति पत्र से ठगे 14 लाख, बेरोजगार युवक बना शिकार

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) की फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर आरोपी ने कुल 14 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने मामले में 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई ठगी
ग्राम सुढेला निवासी ईश्वर प्रसाद साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी किशोर कुमार शर्मा ने बीईओ पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में कुल 10 लाख रुपये लिए। बाद में आरोपी ने केंद्र शासन भारत शिक्षा विभाग नई दिल्ली का फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंपा। इसके अलावा आरोपी ने प्रार्थी के अन्य रिश्तेदारों से भी 4 लाख रुपये लिए। इस तरह कुल 14 लाख रुपये की ठगी की गई।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ितों की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 729/2024 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस टीम ने जांच करते हुए आरोपी किशोर कुमार शर्मा (65) निवासी ग्राम शिवनी (नैला), जिला जांजगीर-चांपा, वर्तमान निवासी वैष्णवी विहार, उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार कर ली।
न्यायालय में पेशी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।