छत्तीसगढ़

पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव हेतु 14 पार्षदों ने हस्ताक्षर सत्यापन कराया

हस्ताक्षर सत्यापन के बाद राजनीतिक गलियारों मे हलचल बढी

भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव हेतु हस्ताक्षर सत्यापन के सम्बंध मे सोमवार शाम 4 बजे बीजेपी के सभी 14 पार्षद मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय बहादुर सिंह के समक्ष उपस्थित हुये जहाँ पर नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 (क) मे उल्लेखित अविश्वास प्रस्ताव के सूचना मे सभी 14 पार्षदों का हस्ताक्षर सत्यापन कराया गया। वहीं नपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक आशीष पुरोहित से जानकारी लेने पर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का हस्ताक्षर सत्यापन बीजेपी के सभी 14 पार्षदों का हस्ताक्षर सत्यापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निगरानी मे कर लिया गया है एक दो दिन मे सत्यपित कापी उच्च अधिकारयों को सौप दिया जायेगा जिसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तारीख उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किया जायेगा।

10 अक्टूबर को पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हेतु हस्ताक्षर सत्यापन होने के बाद शहर के राजनीतिक गलियारों मे एक बार फिर हलचल बढ चूकी है अब लोगों के बीच आपस मे जनचर्चा चल उठ है कि अविश्वास प्रस्ताव की तारीख कब दिया जायेगा। दीपावली त्यौहार के आगे या बाद मे और तारीख मिल जाने पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अध्यक्ष गिरेगा या बच जायेगा। लोकल स्तर पर राजनीतिक हल्कों मे भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष का अविश्वास प्रस्ताव अब जनचर्चा का मुद्दा बन चुका है।पालिका अध्यक्ष के रवैय्या से उन्हीं के पार्टी कुछ नेता असंतुष्टगौरतलब है कि सुनीता गुप्ता को सत्ता पक्ष का अध्यक्ष बनाकर बैठाने मे कांग्रेस के स्थानीय सभी दिग्गज नेताओं का विशेष योगदान रहा परंतु समय निकलने के साथ साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि की दखलंदाजी व अनसुने रवैये के कारण व नगर पालिका के विकास की गति मे ढील ढाल व्यवस्था के चलते कुछ सत्ता पक्ष के दिग्गज नेता व पार्षद भी असंतुष्ट बताये जा रहे है।

कुछ और बड़ी खबरे

रायपुर _ संजीव कुमार ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रुप में पदभार ग्रहण किया ।

CG- लोक निर्माण विभाग में तबादला, देखिये आदेश-

गौठानों में अव्यवस्था बर्दाश्त नही,जिम्मेदार अधिकारी कड़ी कार्रवाई के लिए रहें तैयार- कलेक्टर रजत बंसल

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button