छत्तीसगढ़
मेडिकल संचालक की लापरवाही से 10 वर्षीय छात्र की मौत

बलरामपुर। जिले में लापरवाह मेडिकल संचालक की वजह से एक मासूम की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, कक्षा छठवीं में पढ़ने वाला 10 वर्षीय छात्र अपने घुटने में हुए घाव का इलाज कराने मेडिकल गया था।
इलाज के दौरान मेडिकल संचालक ने छात्र को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में गहरा आक्रोश है। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।