बलौदा बाजार एकलव्य विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी,छात्र-छात्राएं स्कूल आना बंद किए तब हुआ एफ आई आर….

Share this

बलौदा बाजार। एकलव्य विद्यालय में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ करने वाला कोई और नहीं बल्कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ही है। मामले में पुलिस कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर ली है।

आदिवासी समाज को दिशा देने और उन्हें बेहतर विकास के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार भले ही काम कर रही हो, लेकिन सरकारी कर्मचारी अधिकारी इस दिशा में बिल्कुल भी चलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण एकलव्य विद्यालय सोनाखान में दिखाई दिया। आदिवासी छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए अच्छी बुनियादी सुविधा के साथ पढ़ाई का माहौल देने के लिए सरकार ने बलौदा बाजार के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र सोनाखान में एकलव्य आवासीय विद्यालय खोला और शिक्षकों की नियुक्ति की, लेकिन शिक्षक शिक्षा देकर छात्र-छात्राओं को सही मार्ग पर लाने की जगह खुद ही गलत मार्ग पर भटक रहे हैं। आदिवासी छात्रा के साथ यहां छेड़खानी का मामला अब एक बार फिर सामने आया है।
संसाधन और आर्थिक रूप से पिछड़े समाज को बेहतर सुविधा देने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारें काम कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारी सरकार की योजनाओं और क्रियान्वयन पर बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालिया मामला बलौदा बाजार जिले की सोनाखान तहसील में आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े आदिवासी समाज के बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है। इस विद्यालय में छात्र-छात्राएं निवास कर पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा देने वाले गुरुओं को वैसे तो देवतुल्य और ईश्वर से भी पहले रखा जाता है, लेकिन यहां के गुरुओं का काम दैत्य से कम नहीं दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले एकलव्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ ऐसे ही एक शिक्षक संजय पटेल जो कि विद्यालय में आश्रम लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत है द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इससे दहशत में छात्र-छात्राएं स्कूल आना ही बंद कर दिए। स्कूल बंद होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को हुई, साथ ही छेड़छाड़ का भारी विरोध देखकर भी विभागीय अधिकारी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचे, न ही करवाई की। यहां तक कि विद्यालय के प्राचार्य की लिखित शिकायत पर सोनाखान पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं की। इधर सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची तब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और अपनी रिपोर्ट दी। इसके बाद कार्यवाही करने का निर्णय लिया। वहीं पुलिस मामले में आरोपी शिक्षक संजय पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अब आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार की है। इस संबंध में कसडोल एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य ने थाने में शिकायत की थी जिस पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक जो कि लाइब्रेरियन है को हिरासत में लिया गया है।

पहले भी हो चुकी है यहां घटनाएं
एकलव्य विद्यालय में छेड़छाड़ की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी यहां पर छात्र-छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी है। इतना ही नहीं विद्यालय द्वारा लापरवाही पर बरतने का मामला पहले भी प्रकाश में आया था। तब तत्कालीन कलेक्टर ने विद्यालय की दो अधिक्षकाओं पर कार्रवाई किया था।