उप मुख्यमंत्री नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुरउ उप मुख्यमंत्री नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस में नगरीय निकाय को लेकर हालात काफी बिगड़े हुए हैं- अरुण साव
नगर पंचायत नगर निगम में नामांकन दाखिले का काम पूरा हो चुका हैं, आज समीक्षा का काम चल रहा है – अरुण साव
पिछले कुछ दिनों में जो मंजर देखा हैं हमने कांग्रेस में , की किस तरह से प्रत्याशी का चयन हो रहा हैं किस तरह से कार्यकर्ता का अपमान किया हैं- अरुण साव
कांग्रेस ने नगर निगम में 15 साल राज किया , किस तरह घोटाले किए हैं ये सभी जानते हैं – अरुण साव
केवल लुटा हैं प्रदेश को ,कोई काम नहीं किया – अरुण साव
कांग्रेस के एमआईसी के बड़े बड़े मेंबर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं- अरुण साव
जनता पूरी तरह से उन्हें सबक सिखाने के मूड में हैं- अरुण साव
कांग्रेस ने अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव करा कर लोगों का अधिकार छीनने का काम किया हैं – अरुण साव
संविधान के विपरीत काम किया हैं कांग्रेस ने – अरुण साव
*अरुण साव ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि*
हमारी सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है पीएम आवास योजना से लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं,रामलाल के दर्शन करवाए , पीएससी घोटाले की जांच करवा के युवाओं को न्याय दिलाया ।
हमारी सरकार शहरों का और प्रदेश का सुव्यवस्थित विकास करेगी ।
*प्रेस कॉन्फ्रेंस उप मुख्यमंत्री अरुण साव*